Advertisement
11 December 2016

त्यागी का आरोप, अगस्ता वेस्टलैंड डील का पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को था पता

google

त्यागी को 12 वीवीआइपी हेलीकॉप्टरों की खरीद में 450 करोड़ रुपये रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उनके चचेरे भाई संजीव त्यागी उर्फ जूली और अधिवक्ता गौतम खेतान को भी 14 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

वायुसेना प्रमुख अरुप राहा ने त्यागी की गिरफ्तारी को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताते हुए कहा इससे वायुसेना की प्रतिष्ठा को ‘नुकसान’ पहुंचा है। मैं इस बात को लेकर पक्का हूं कि प्रत्येक भारतीय नागरिक कानून के शासन में भरोसा करता है और उचित प्रक्रिया जारी है। जो भी अंतिम फैसला होगा, हम उसे मानेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अगस्‍टा वेस्‍टलैंड, वायुसेना, एसपी त्‍यागी, मनमोहन सिंह, manmohan singh, air marshal, sp tyagi, agusta westland
OUTLOOK 11 December, 2016
Advertisement