कश्मीर की पत्थरबाज लड़की अब देश के लिए चाहती है फुटबाल खेलना
कश्मीर की पहली महिला फुटबाल कोच आशिक ने मीडिया से कहा, 'हां, मैंने सुरक्षा जवानों और पुलिस पर पथराव किया था लेकिन यह मैं आगे नहीं करना चाहती थी, मैं राष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए फुटबॉल खेलना चाहती हूं।'
श्रीनगर में शासकीय महिला कॉलेज की छात्रा अफशां गत सोमवार को जब फुटबॉल के अभ्यास के लिए मैदान में पहुंची तब उन्होंने कुछ लड़कों को पुलिस पर पथराव करते हुए देखा। लड़के पिछले सप्ताह पुलवामा डिग्री कॉलेज में पुलिस कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।
अफशां ने कहा कि इसी दौरान पुलिस को लगा कि हम वहां पथराव के लिए खड़े हैं। पुलिस के एक जवान ने तो हममें से एक लड़की को थप्पड़ तक मारा, और इसके बाद ही हमें गुस्सा आ गया और हमने पथराव शुरू कर दिया।
अपने पैर के नीच फुटबॉल दबाए अफशां कहती हैं, 'हां, मैंने पत्थरबाजी की थी, लेकिन मैं यह नहीं करना चहती, मैं देश के लिए फुटबॉल खेलना चाहती हूं।'