Advertisement
10 May 2016

बच्चों के खिलाफ हिंसा खत्म करने पर चर्चा

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित बच्चों के खिलाफ हिंसा समाप्त करने के लिए दक्षिण एशियाई पहलों (एसआईईवीएसी) की चौथी मंत्रीस्तरीय बैठक एवं तकनीकी बैठक में पिछले दशक में इस दिशा में हुई प्रगति का मूल्यांकन किया जाएगा। चौथी एसआईएईवीएसी मंत्र‌ीस्तरीय बैठक का आयोजन कल होगा।

इस कार्यक्रम में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, पाकिस्तान और श्रीलंका के सरकारी एवं नागरिक समाज संगठनों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। डब्ल्यूसीडी सचिव वी सोमासुंदरन ने कहा कि बच्चों के खिलाफ हिंसा समाप्त करना प्राथमिकता है। यह काम साझी प्रतिबद्धता और साझे लक्ष्य से ही हो सकता है।

बाल विकास संरक्षण के लिए राष्ट्रीय आयोग की अध्यक्ष स्तुति नारायण काकेर ने कहा कि सीमा पार से तस्करी, दस्तावेजीकरण एवं अच्छे कार्यक्रमों को साझा करने जैसे प्राथमिकता के क्षेत्रों की पहचान करने और समस्याओं से निपटने के लिए सभी सदस्य देशों को ठोस, सहयोगात्मक, समन्वित तरीके से काम करने की आवश्यकता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: violence, children, south asia, हिंसा, बच्चे, दक्षिण एशिया
OUTLOOK 10 May, 2016
Advertisement