Advertisement
15 June 2015

दोबारा होगी एआईपीएमटी की परीक्षा

संजय रावत

सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला उन छात्रों की याचिका पर आया जिन्होंने परीक्षा की अनियमितताओं का आरोप लगाया था। इस साल करीब छह लाख छात्र इस परीक्षा में बैठे थे। यह मामला तब गरमाया जब परीक्षा के ठीक एक दिन पहले हरियाणा के रोहतक में पुलिस ने प्रश्न पत्र के सही उत्तर वाली ‘की’ पकड़ी थी। साथ ही देश के अन्य हिस्सों से भी नकल कराने के कुछ मामले सामने आई थी। इसके बाद कुछा छात्र कोर्ट पहुंचे और अनियमितताओं की जांच के लिए याचिका दायर की। 

इसके बाद मामले पर फैसला 15 जून के लिए सुरक्षित रख लिया गया था। आज सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा रद्द कर इसे फिर से करवाने के निर्देश दिए हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: AIPMT, supreme court, rohtak, एआईपीएमटी, सुप्रीम कोर्ट, रोहतक
OUTLOOK 15 June, 2015
Advertisement