Advertisement
30 November 2016

नोटबंदी से आए 'अच्‍छे दिन', भाजपा नेता के पास से 2000 रुपए के 926 नोट जब्‍त

google

2000 रुपये के नए नोट आठ नवंबर को 500 और 1000 के पुराने नोटों को बंद करने की घोषणा के बाद 10 नवंबर को जारी हुए थे।

गत 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी की घोषणा के बाद ही देश में कई जगहों पर बड़े पैमाने पर नए नोटों में नकद राशि बरामद हुई है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार हस्तमपति पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों ने नियमित वाहन चेकिंग के दौरान एक कार को रोककर जांच की तो उन्हें गाड़ी में 2000 रुपये के 926 नोट, 100 रुपये के 1530 नोट और 50 रुपये के 1000 नोट मिले। कार सवार 36 वर्षीय अरुण पेरामनपुर का निवासी है जो भाजपा की युवा शाखा का सचिव है। अरुण पैसे के स्रोत और बैंक खाते के बार में संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। पुलिस ने जब्त किया गया पैसा जिले के खजाने में जमा करा दिया है।

Advertisement

पुलिस ने नोट जब्ती की सूचना आयकर विभाग को भी दे दी है। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है।

गौर हो कि इससे पहले आठ नवंबर को महाराष्ट्र के सोलापुर स्थित लोक मंगल समूह की एक कार से 91.50 लाख रुपये नकद बरामद हुए। इस समूह के प्रमुख वरिष्ठ भाजपा नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री सुभाष देशमुख हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: तमिलनाडु, पुलिस, नोट, 2000, भाजपा नेता, सेलम, मीडिया रिपोर्ट, Tamilnadu, police, 2000, notes, media report, bjp
OUTLOOK 30 November, 2016
Advertisement