Advertisement
21 December 2019

हैदराबाद एनकाउंटर मामले में हाईकोर्ट का आदेश, दोबारा होगा चारों आरोपियों का पोस्टमार्टम

File Photo

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में महिला वेटनरी डॉक्टर से हुए गैंगरेप मामले में हर रोज एक नए राज सामने आ रहे है। गैंगरेप और हत्या कर जलाने जैसी विभत्स घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपी एनकाउंटर में मारे गए। इस मामले की जांच जारी है जिस पर राज दिन पर दिन गहराता जा रहा है। अब आज यानि शनिवार को तेलंगाना हाईकोर्ट ने इस एनकाउंटर की सच्चाई का पता लगाने के लिए दिल्ली की विशेष टीम से शवों के दोबारा पोस्टमार्टम कराने के आदेश दिए हैं। चारों आरोपियों के शवों को पिछले 2 सप्ताह से कोर्ट के आदेश पर गांधी अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है।

 

फिर से कराया जाएगा पोस्टमार्टम

Advertisement

इस पूरे मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने कहा है कि इस मामले में तथ्यों का पता लगाने के लिए दिल्ली की विशेषज्ञ टीम एक बार फिर शवों का पोस्टमार्टम करे। हालांकि उन्होंने कहा कि इसके लिए अस्पताल के अधिकारियों से शवों की स्थिति के बारे में पूछा गया है। अस्पताल की ओर से दी गई रिपोर्ट के बाद ही इस संबंध में कोई निर्देश दिया जा सकेगा। बता दें कि चारों आरोपियों का पहला पोस्टमार्टम 6 दिसंबर को महबूबनगर जिले के गांधी अस्पताल में किया गया था।

शवों को लेकर अस्पताल ने जातई थी चिंता

एनकाउंटर में आरोपियों के मारे जाने के बाद कोर्ट ने आरोपियों के शवों को सुरक्षित रखने का आदेश दिया था, जिसके बाद से शवों को सुरक्षित रखा गया है। इन सब के बीच हैदराबाद के गांधी अस्पताल के वरिष्ठ मेडिकल ऑफिसर ने चिंता जताई थी कि शवों को लंबे समय तक सुरक्षित नहीं रखा जा सकेगा। अस्पताल प्रशासन ने अदालत से मांग की थी कि वह शवों के संबंध में कोई निर्देश दे।

सुप्रीम कोर्ट ने गठित की है टीम

एनकाउंटर के बाद से मचे रार के बाद सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में पुलिस द्वारा किए गए एनकाउंटर की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया है। इस आयोग में बॉम्बे हाई कोर्ट की रिटायर जज रेखा बलदोटा और सीबीआई के पूर्व निदेशक कार्तिकेयन शामिल हैं। जांच आयोग 6 महीने में अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में सौपेंगी।

ऐसे हुआ था एनकाउंटर

6 दिसंबर की सुबह पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। बताया जा रहा कि ये घटना सुबह साढ़े तीन बजे की है। रिमांड के दौरान पुलिस चारों आरोपियों को घटनास्थल पर ले गई। पुलिस पूरे घटना को आरोपियों की नजर से समझना चाह रही थी। पुलिस ने बताया कि इसी दौरान आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर भागने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चला दी, जिसमें चारों आरोपी ढेर हो गए।

27 नवंबर को हुई थी घटना

पिछले महीने 27 नवंबर की सुबह वेटनरी डॉक्टर के साथ दरिंदगी की घटना सामने आई थी, जिसमें दरिंदों ने साजिश के तहत डॉक्टर के साथ पहले गैंगरेप ‌किया, ‌फिर  बाद आरोपियों ने डॉक्टर को जबरजस्ती शराब पिलाई थी और उसकी हत्या कर शव को जलाया थी, जिसके बाद पूरे देश में गम और गुस्से का महौल था।    

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Telangana Encounter, High Court, orders, re post, mortem, bodies of four accused, preserved, Gandhi Hospital, mortuary
OUTLOOK 21 December, 2019
Advertisement