Advertisement
11 April 2017

सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद आतंकी घटनाओं में 25 फीसदी की कमी: केंद्र

google

गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि एक अप्रैल से 30 सितंबर 2016 के बीच जम्मू कश्मीर में 193 आतंकवादी घटनाएं हुई थीं लेकिन एक अक्तूबर 2016 से इस वर्ष 31 मार्च के बीच 155 आतंकी हमले दर्ज किए गए।

भारतीय सेना ने पिछले वर्ष 29 सितंबर को पीओके में आतंकवादियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्‍ट्राइक की थी। मंत्री ने साथ ही बताया कि सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद जम्मू कश्मीर में पथराव की घटनाओं में भी काफी कमी आयी है। अप्रैल से सितंबर 2016 के बीच कश्मीर में ऐसी 2325 घटनाएं दर्ज की गयी थीं लेकिन अक्तूबर 2016 से मार्च 2017 के बीच छह महीने में ऐसी केवल 411 घटनाएं सामने आयीं। एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सर्जिकल स्‍ट्राइक, पाकिस्‍तान, भारत, कश्‍मीर, आतंक, terrorist, surgical strike, Pakistan, india
OUTLOOK 11 April, 2017
Advertisement