Advertisement
10 February 2017

‘बलात्कारियों के घावों पर नमक-मिर्च रगड़ो’, कानून पर सवारी कर रहा उमा का बयान

google

आगरा में एक रैली को संबोधित करते हुए उमा भारती ने दावा किया कि 2003-04 में जब वह मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री थी तो उन्होंने बलात्कारियों पर टॉर्चर का तरीका अपनाया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उमा भारती ने रैली में कहा कि बलात्कारियों को उल्टा लटकाकर तब तक पीटना चाहिए जब तक उनकी खाल ना उधाड़ी जाए। उमा ने कहा कि इसके बाद उनके घावों पर नमक और मिर्च रगड़ने चाहिए ताकि वे रहम की भीख मांगे। वह बोलीं कि जब वह सीएम थी तो उन्होंने ऐसा ही किया था। उमा भारती ने कहा कि जब ऐसा करने पर एक पुलिस वालों ने आपत्ति जताई तो उन्होंने पुलिस वाले से कहा कि रेपिस्टों के लिए कोई मानवाधिकार नहीं होता है।

रैली को संबोधित करते हुए उमा भारती ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को भी निशाने पर लिया, उन्होंने कहा कि वह पार्टी के लिए वोट तो मांग रही हैं लेकिन रेप पीड़िताओं से मिलने का उनके पास समय नहीं है।

Advertisement

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान का प्रचार थम गया है, राज्य के 15 जिलों की 73 विधानसभा में 11 फरवरी को मतदान होना है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: उमा भारती, भाजपा, सपा, यूपी, चुनाव, बलात्‍कारी, up, rape, bjp, congress, sp, up, election
OUTLOOK 10 February, 2017
Advertisement