Advertisement
06 June 2017

जीएसटी पर संकट के बादल, गैर भाजपा शासित राज्य लगा सकते हैं अड़ंगी?

File photo

एक तरफ वित्त मंत्री अरुण जेटली कह रहे हैं कि माल एवं सेवाकर (जीएसटी) अपने निश्चित समय यानि एक जुलाई से ही लागू होगा। जीएसटी की समय सीमा में अभी एक महीने से भी कम वक्त बचा है।

पश्चिम बंगाल, पंजाब, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर और मेघालय की विधानसभओं में अभी तक जीएसटी को पारित ही नहीं कराया गया है। इन 7 राज्यों में जम्मू-कश्मीर में भाजपा-पीडीपी गठबंधन की सरकार है. बाकी सभी गैर-भाजपा शासित राज्य हैं. अभी तक 24  राज्य और केंद्र शासित प्रदेश राज्य जीएसटी विधेयक पारित कर चुके हैं.

पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा पहले ही कह चुके हैं कि मौजूदा प्रारूप में जीएसटी को विधानसभा में पारित नहीं कराया जा सकता है। मित्रा ने पिछले हफ्ते जीएसटी परिषद की बैठक में भी इस मुददे को उठाया था.

Advertisement

पश्चिम बंगाल की सीएम ममला बनर्जी के तेवर को देखते हुए कहना मुश्किल है कि वे मौजूदा स्वरूप में जीएसटी को पास कराती हैं या नहीं। गैर भाजपा शासित छह राज्य जीएसटी को कब पास कराते हैं, यह देखने वाली बात है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: gst, gst deadline, non bjp states yet to pass gst
OUTLOOK 06 June, 2017
Advertisement