Advertisement
26 March 2017

विश्वविद्यालयों की आजादी को संकीर्ण सोच दे रही चुनौती : हामिद अंसारी

google

उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा कि हमारे विश्वविद्यालयों की स्वतंत्रता को संकीर्ण विचारों के आधार पर चुनौती दी जा रही है और उसे जनहित में बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों को मुक्त क्षेत्र और उदार मूल्यों के नवीनीकरण के स्रोत के रुप में पोषित करने की जरूरत है ताकि सामाजिक गतिशीलता और समानता का मार्ग प्रशस्त हो सके।

उन्होंने आगे कहा कि देश में घटी हाल की कुछ घटनाओं से यह पता चलता है कि इस बात को लेकर काफी भ्रम की स्थिति है कि एक विश्वविद्यालय को कैसा होना या नहीं होना चाहिए। विश्वविद्यालयों की स्वतंत्रता को 'जनहित के आधार पर संकीर्ण मानसिकताओं' द्वारा चुनौती दी जा रही है।

उप राष्ट्रपति ने देश के संविधान और लोकतंत्र का हवाला देते हुए कहा कि असहमति और आंदोलन के अधिकार तो हमारे संविधान के मौलिक अधिकारों में अंतर्निहित हैं जो कि भारत जैसे विविधता पूर्ण देश को संकीर्ण समुदायिक, वैचारिक या धार्मिक मानदंडों पर परिभाषित करने से रोकते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि किसी गैरकानूनी आचरण या हिंसा के अलावा अन्य किसी भी परिस्थिति में एक विश्वविद्यालय को खामोश नहीं रहना चाहिए न ही उसके शिक्षकों या छात्रों को किसी दृष्टिकोण विशेष का समर्थन या खंडन करने के लिए प्रभावित करना चाहिए। बल्कि विश्वविद्यालयों को अपनी सैद्धांतिक अखंडता और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए हर कानूनी तरीका अपनाना चाहिए।

हाल ही में डीयू के रामजस कॉलेज और जेएनयू की कुछ घटनाओं की पृष्ठभूमि में उपराष्ट्रपति का यह बयान अपने आप में काफी महत्वपूर्ण है। खुद उपराष्ट्रपति दक्षिणपंथी राजनीतिक दलों और संगठनों के निशाने पर आते रहे हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: उप राष्‍ट्रपति, यूनिवर्सिटी, पंजाब, दक्षिणपंथ, चुनौती, challenge, universities, hamid ansari, vice president
OUTLOOK 26 March, 2017
Advertisement