13 April 2017
श्रीनगर के 38 मतदान केंद्रों पर महज 2 फीसदी मतदान
google
अधिकारियों ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों के कुल 34,169 मतदाताओं में से सिर्फ 576 मतदाताओं ने वोट डाला। अधिकारियों ने कहा कि खानसाहिब विधानसभा क्षेत्र में एक भी वोट नहीं पड़ा, बडगाम क्षेत्र में सिर्फ तीन मत पड़े और चरार-ए-शरीफ इलाके में 27 वोट पड़े।
उन्होंने कहा कि इस दौरान बीरवाह क्षेत्र में 293 वोट पड़े और चाडूरा में 253 लोगों ने अपना वोट डाला। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था।
सोई बाग इलाके में पत्थरबाजी की छिट पुट घटना के अलावा मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। अधिकारियों ने बताया कि सोई बाग में पत्थरबाजी हुई। पत्थर मारने वालों को बाद में सुरक्षा जवान पकड़ लिए। नेशनल कांग्रेस और पीडीपी वर्कर के बीच बीरवाह के बदरान इलाके में बोगस मतदान को लेकर झड़प की खबर है।