Advertisement
14 April 2017

पत्‍थरबाजी से बचाव: युवक को जीप से बांधने के वीडियो पर मचा बवाल

google

वीडियो कथित तौर पर बडगाम जिले के बीरवाह क्षेत्र का है जहां रविवार को कुछ शरारती तत्वों ने श्रीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव को पथराव कर बाधित कर दिया था। संबंधित वीडियो के वायरल होने के बाद घटना की बड़े स्तर पर निंदा हो रही है। उमर ने ट्विटर पर लिखा, इस युवा व्यक्ति को सुरक्षा बलों की जीप के आगे इसलिए बांधा गया है ताकि जीप पर पत्थर न फेंके जाएं? यह काफी भयभीत करने वाला है।

उमर राज्य की विधानसभा में बीरवाह सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों के सीआरपीएफ कर्मियों पर हमला करने का वीडियो वायरल होने के बाद देश में उत्पन्न आक्रोश को वह समझते हैं लेकिन वह इस बात को लेकर क्षुब्ध हैं कि लोगों में युवक को जीप पर बांधने वाले वीडियो को लेकर उसी तरह का रोष नहीं है। 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, मैं सीआरपीएफ वीडियो को लेकर उत्पन्न हुए आक्रोश को समझता हूं। मैं इस बात से भी क्षुब्ध हूं कि वही आक्रोश लोगों में युवक के इस वीडियो के लिए नहीं है। उमर ने मामले में जांच की मांग भी की है। सेना एवं रक्षा अधिकारियों ने तत्काल इस पर कोई बयान नहीं दिया है।  

Advertisement



अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पत्‍थरबाजी, सेना, वीडियो, उमर अब्‍दुल्‍ला, Kashmir, Umar Abdulla, army, video
OUTLOOK 14 April, 2017
Advertisement