Advertisement
28 October 2017

सुरक्षा संबंधी सेल्फ-सर्टिफिकेट्स सौंपने में नाकाम रहे गुरुग्राम के 135 स्कूल, होगी कार्रवाई

File Photo

गुरुग्राम में 130 से अधिक स्कूल अपने परिसरों में सुरक्षा-सरंक्षा और परिवहन सेवाओं के बारे में सेल्फ-सर्टिफिकेट्स सौंपने में नाकाम रहे हैं। इस खबर की जानकारी एक अधिकारी ने दी है।

गुरुग्राम उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा कि शहर की पुलिस ने प्रमाणपत्र सौंपने में नाकाम रहे 135 स्कूलों के खिलाफ प्राथमिकियां दर्ज की है। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, विनय प्रताप सिंह ने शुक्रवार को बताया कि इन स्कूलों को जिला शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश जारी किए गए थे। गौरतलब है कि आठ सितंबर को गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के सात वर्षीय छात्र की हत्या के बाद स्कूलों पर सुरक्षा को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के बाद गुड़गांव प्रशासन और शिक्षा विभाग ने दिशानिर्देश जारी किए थे।

विनय प्रताप सिंह ने बताया, इन दिशानिर्देशों के आधार पर, हमने सभी निजी स्कूलों से 15 दिनों के भीतर जिला शिक्षा विभाग से पहले सेल्फ-सर्टिफिकेट्स जमा करने को कहा था। उन्होंने बताया कि अब तक, विभाग ने 223 स्कूलों से ही सर्टिफिकेट्स प्राप्त किए हैं, जबकि सर्टिफिकेट्स न देने वाले 135 स्कूलों में रेयान इंटरनेशनल स्कूल की शाखा भी शामिल है।

Advertisement

गुरुग्राम उपायुक्त ने कहा कि स्कूलों को यह आदेश सीआरपीसी धारा 144 के तहत जारी किया गया था, 135 स्कूलों, जो सुरक्षा दिशानिर्देशों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं, वह कार्रवाई का सामना करने के लिए उत्तरदायी हैं। स्कूलों को परिसर में सीसीटीवी कैमरों को स्थापित करने, गैर-शिक्षण कर्मचारी के लिए अलग-अलग शौचालय स्थापित करने, प्राथमिक छात्रों के शौचालयों पर महिलाओं की उपस्थितियों को नियुक्त करने, और सीसीटीवी और जीपीएस स्कूल बसों को भी स्थापित करने के निर्देश दिए गए थे।

223 स्कूल, जिन्होंने सुरक्षा अनुपालन प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए हैं, उन्हें जिला शिक्षा विभाग द्वारा यादृच्छिक जांच (रेंडम चेकिंग) से गुजरना होगा, विभाग सुरक्षा दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का हकदार होगा बता दें कि प्रद्युम्न की स्कूल परिसर में हत्या के बाद नौ अक्टूबर को उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र और राज्य सरकारों को स्कूलों में सुरक्षा दिशानिर्देशों के संबंध में जानकारी देने का निर्देश दिया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 135 Gurgaon schools, fail, submit, self-certificates, safety
OUTLOOK 28 October, 2017
Advertisement