Advertisement
22 January 2016

आईएस समर्थकों पर देश भर में छापे, कर्नाटक से 6 संदिग्ध आतंकी पकड़े

प्रतीकात्‍मक

कर्नाटक में एनआईए ने छह संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। राज्‍य के गृह मंत्री जी परमेश्वरा ने यह जानकारी दी। अल कायदा से संबंध रखने के संदेह में यहां एक मदरसे से एक अध्यापक को गिरफ्तार किए जाने और फ्रांसीसी वाणिज्य दूतावास को गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति फ्रांस्वां ओलोंद की प्रस्तावित भारत यात्रा के विरोध में एक धमकी भरा पत्र मिलने के कुछ ही दिन बाद ये गिरफ्तारियां की गई हैं। 

परमेश्वरा ने संवाददाताओं को बताया, मुझे सूचित किया गया है कि एनआईए और राज्य पुलिस ने राज्य में छह संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। उनसे सूचना प्राप्त करने और पूछताछ की कार्रवाई अभी चल रही है। गिरफ्तार किए गए छह संदिग्ध आतंकवादियों में से चार बेंगलुरू से, एक तुमकुर से और एक हुबली से है।

यह पूछे जाने पर कि क्या राज्य पुलिस को इस कार्रवाई की जानकारी थी, परमेश्वरा ने कहा कि एनआईए राज्य पुलिस के साथ समन्वय कर इस प्रकार के अभियान चलाती है। इस बीच बेंगलुरू के पुलिस आयुक्त एनएस मेघारिक ने बताया, एनआईए द्वारा हमसे संपर्क किया गया (बेंगलुरू में गिरफ्तारी के बारे में)। यह संयुक्त अभियान नहीं है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: इस्‍लामिक स्‍टेट, कर्नाटक, एनआईए, गिरफ्तार, आतंकवादी, समर्थक, छापेमारी
OUTLOOK 22 January, 2016
Advertisement