Advertisement
15 October 2017

फरीदाबाद: गौरक्षकों की गुंडागर्दी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

TWITTER

फरीदाबाद में शनिवार को हुए गौ रक्षकों की गुंडागर्दी के मामले में पुलिस ने आज तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीटीआई के मुताबिक, पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देश पर डीसीपी एनआईटी आस्था मोदी की देखरेख में एसएचओ मुजेसर विनोद कुमार की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके नाम लखन, दिलीप, राम कुमार बताए गए हैं।

बता दें कि बीते शनिवार को भैंस का मीट ले जा रहे एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर आजाद, जो कि विकलांग है और उसके चार साथियों के साथ गोमांस ले जाने के शक में बाजरी गांव के नजदीक कुछ लोगों ने मारपीट की थी। आरोपियों के खिलाफ थाना मुजेसर में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत शनिवार को मुकदमा दर्ज किया गया था। मारपीट के दौरान  बनाई गई वीडियो के आधार पर दो युवकों को आज गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसएचओ मुजेसर विनोद सिंह ने बताया कि शुरूआती जांच में पाया गया कि यह भैंस का मीट था इसलिए पीड़ित आजाद की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया।

Advertisement

तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। पूछताछ व तफ्तीश के आधार पर मारपीट में शामिल अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: cow vigilante, beef, faridabad, three held
OUTLOOK 15 October, 2017
Advertisement