Advertisement
09 May 2015

तीस्ता के समर्थन में 30 सांसदों ने भेजा गृह मंत्री को कड़ा संदेश

गूगल

 केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को भेजे इस पत्र में 30 सांसदों ने हस्ताक्षर कर तीस्ता का समर्थन किया है। पत्र में कड़े शब्दों के साथ लोकसभा और राज्यसभा के 30 सांसदों ने आपत्ति जताई है कि तीस्ता सीतलवाड़, उनकी संस्‍था सबरंग, जावेद आनंद और संस्‍था के अन्य सदस्यों को निशाना बनाकर प्रताड़ित किया जा रहा है जिसे तत्काल बंद किया जाना चाहिए। पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले सांसदों में वृंदा करात, ‌सीताराम येचुरी, मोहम्मद सलीम आदि सांसद हैं।

 इसके अलावा यूएन फ्रीडम ऑफ एसोसिएशन की विशेष प्रतिवेदक मैना काई और फिल्म निर्देशक विशाल डडलानी ने भी तीस्ता के समर्थन में ट्वीट किया है। विशाल डडनानी ने अपने ट्वीट में मीडिया को याद दिलाया है कि माया कोडनानी ने 97 लोगों को मारा, बाबू बजरंगी ने 95 लोगों को। दोनों सामूहिक नरसंहार के दोषी हैं लेकिन जमानत पर हैं। इस पर चर्चा करें? वहीं मैना काई ने ट्वीट किया है कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि अमेरिका और भारत लोकतांत्रिक भागीदार हैं। क्या वाकई ऐसा है? वाशिंगटन सवाल करता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Teesta Sitalwad, Jawed Anand, Sabrang, Brinda Karat, Sitaram Yechury, Maya Kodnani, Babu Bajrangi, Vishal Dadwani
OUTLOOK 09 May, 2015
Advertisement