Advertisement
10 September 2015

गवाह ने पहचाना, 'सज्‍जन कुमार ने ही भीड़ को उकसाया था'

सन 1984 में दिल्‍ली में हुए सिख विरोधी दंगों के केस में एक अहम मोड़ आया है। कड़कड़डूमा कोर्ट में आज मामले की सुनवाई के दौरान दंगों की गवाह शीला कौर ने सज्‍जन कुमार को पहचान लिया है। दंगा पी‍ड़‍ितों के वकील एचएस फूल्‍का ने बताया कि सुल्‍तानपुरी में हुए दंगों के केस गवाह शीला कौर ने सज्‍जन कुमार की पहचान करते हुए पुष्टि की है कि सज्‍जन कुमार ने ही उनकी गली में सारे सिखों को मारने के लिए भीड़ को उकसाया जिसके बाद शीला कौर के परिवार पर हमला हुआ था। अदालत में शीला कौर द्वारा सज्‍जन कुमार की पहचान करने के दौरान दोनों पक्षों के वकीलो के बीच तीखी बहस हुई। इस मामले में अगली सुनवाई 17 सितंबर को होगी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 10 September, 2015
Advertisement