Advertisement
07 January 2018

हिंदी में डिटेल मांगने पर कोर्ट ने 'आप' नेता आशुतोष पर लगाया जुर्माना

File Photo.

दिल्ली की एक अदालत ने आम आदमी पार्टी (आप) नेता आशुतोष पर डीडीसीए आपराधिक मानहानि के मामले में कार्रवाई को भटकाने की कोशिश के लिए 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया है।

आशुतोष पर यह जुर्माना वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण जेटली के बयान को हिंदी में दोबारा रिकॉर्ड कर मांगने के कारण लगाया गया है। कोर्ट ने कहा कि आप नेता ने इसके लिए एक आवेदन दाखिल किया था, जबकि अंग्रेजी भाषा में उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है।

आशुतोष के आवेदन को खारिज करते हुए जज दीपक शेरावत ने कहा कि आप नेता का आवेदन मामले की कार्रवाई को भटकाने और कोर्ट के कीमती वक्त को बर्बाद करने का प्रयास है।

Advertisement

कोर्ट ने यह भी कहा कि आवेदक आशुतोष अंग्रेजी किताब के लेखक भी हैं, इसलिए उनका आवेदन सिर्फ और सिर्फ कार्रवाई को भटकाने का प्रयास है। बता दें कि आशुतोष ने मौजूदा आवेदन भी अंग्रेजी में ही लिखकर हिंदी बयान की मांग की है।

आशुतोष के खिलाफ यह आपराधिक मानहानि का केस साल 2015 में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में उन पर लगाए गए आरोपों पर दर्ज कराया था।

जेटली ने आशुतोष के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य आप नेताओं कुमार विश्वास, संजय सिंह, राघव चड्ढा और दीपक बाजपेयी पर डीडीसीए में 2000-2013 के दौरान वित्तीय गड़बड़ियों के कथित झूठे आरोप पर मानहानि का केस किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: delhi, rs 10, 000, aap, ashutosh
OUTLOOK 07 January, 2018
Advertisement