Advertisement
17 July 2015

हमें निकालने के बाद, कपटी केजरीवाल हमें वापस चाहते हैं- भूषण

पीटीआई

भूषण ने एक ट्वीट में कहा कि राष्ट्रीय परिषद की बैठक में बदसलूकी करने और अपने विधायकों से हमला कराने के बाद केजरीवाल उन्हें वापस चाहते हैं, कपटी बेशर्म। आप के संस्थापक नेताआें में शामिल भूषण ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बगावत कर संगठन में कई मुद्दों पर सवाल उठाए थे और केजरीवाल के नेतृत्व पर सवाल खड़े किए थे। इसमें विवादास्पद लोगों को टिकट दिया जाना भी शामिल है।

भूषण और योगेन्द्र ने फर्जी डिग्री के आरोपाें में गिरफ्तार किए गए कानून मंत्री जितेन्द्र सिंह तोमर को टिकट दिए जाने से भी पार्टी को आगाह किया था। उन्होंने 28 मार्च की विवादास्पद राष्ट्रीय परिषद की बैठक में अपने ऊपर हमला कराने का भी आरोप लगाया था। बाद में इन दोनों नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर अप्रैल में पार्टी से निकाल दिया गया। बाद में उन्होंने स्वराज अभियान का गठन किया।

गौरतलब है कि एक न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में केजरीवाल ने कहा कि यदि दोनों लोग पार्टी में वापस लौटते हैं तो उन्हें खुशी होगी। आप प्रमुख ने कहा, अगर एेसा हुआ तो बहुत अच्छा होगा। उनका लौटना पार्टी के लिए अच्छा होगा। उन्होंने इन आरोपों से इनकार कर दिया कि उनका तानाशाही वाला रवैया इन्हें लौटने से रोक रहा है।

Advertisement

तोमर के मुद्दे पर केजरीवाल को आड़े हाथ लेते हुए स्वराज अभियान नेता ने कहा कि केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं। भूषण ने ट्वीट किया है कि चार फरवरी को फर्जी डिग्री पर तोमर को उच्च न्यायालय के नोटिस और दोनों विश्वविद्यालयों द्वारा उन्हें फर्जी घोषित किए जाने के बाद केजरीवाल ने कहा कि वह नहीं जानते। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आम आदमी पार्टी, प्रशांत भूषण, अरविंद केजरीवाल, जितेंद्र तोमर, aam aadmi party, Prashant Bhushan, arvind kejriwa
OUTLOOK 17 July, 2015
Advertisement