Advertisement
30 May 2018

16 दिन बाद पहली बार तेल की कीमतें घटी, पेट्रोल 60 और डीजल 56 पैसे सस्ता

DEMO PIC

लगातार 16 दिन तक पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़त के बाद बुधवार को इनकी कीमतों में पहली बार गिरावट देखी गई है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 60 पैसे और डीजल की कीमत में 56 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है।

आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 60 पैसे घटकर 77.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 56 पैसे घटकर 68.75 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 59 पैसे घटकर 80.47 रुपये, मुंबई में 59 पैसे घटकर 85.65 रुपये और चेन्नई में 63 पैसे घटकर 80.80 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

Advertisement

वहीं डीजल की बात करें तो कोलकाता में डीजल की कीमत में 56 पैसे कम होकर 71.30 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 59 पैसे घटकर 73.20 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 60 पैसे कम होकर 72.58 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

बता दें कि कर्नाटक चुनाव के दौरान 19 दिन तक पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई, लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म हुए पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए गए। तब से लगातार ईंधन की कीमत में बढ़ोतरी का दौर जारी था।

पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने को लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने दावा किया कि तेल की कीमतें 25 रुपये प्रति लीटर तक कम की जा सकती हैं, लेकिन सरकार अपने फायदे के लिए कीमतें कम नहीं कर रही। चिदंबरम ने बुधवार को ट्विटर पर कहा, "कीमतें 25 रुपये प्रति लीटर तक कम की जा सकती हैं, लेकिन सरकार ऐसा नहीं करेगी. वे पेट्रोल की कीमत एक या दो रुपये कम करके लोगों को धोखा देंगे।" चिंदबरम ने कहा, "सरकार को पेट्रोल पर प्रति लीटर 25 रुपये का मुनाफा हो रहा है। इन पैसों पर आम उपभोक्ताओं का हक है।"

जबकि सरकार का कहना है कि वह पेट्रोल, डीजल के दामों में लगातार होने वाले बदलाव और बढ़ते दाम को लेकर दीर्घकालिक समाधान पर काम कर रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: After Sixteen days, continuous hike, fuel prices, drop today
OUTLOOK 30 May, 2018
Advertisement