Advertisement
29 March 2017

दूसरे राज्यों की मीट दुकानें भी निशानें पर

google

जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम में करीब दो सौ शिवसौनिकों ने मीट की दुकानों पर धावा बोलते हुए नवरात्र तक सभी दुकानों को बंद करा दिया है। साथ ही शिवसैनिकों ने मीट की दुकानदारों को हर मंगलवार को भी बंद रखने की चेतावनी दी है। शिवसेना ने केएफसी की भी एक दुकान में घुसकर वहां मौजूद लोगों को बाहर निकाल दिया और दुकान बंद करवा दी।

शिवसेना के अनुसार, इस कार्रवाई के लिए उन्हें स्थानीय लोगों का समर्थन प्राप्त है। इन लोगों ने नवरात्र के दौरान मीट की दुकानें बंद किए जाने की मांग की थी। ऐसा माना जा रहा है कि इसके लिए शिवसैनिकों ने पहले ही पुलिस-प्रशासन से अनुमति ली थी। पहले से ही इस कार्रवाई के बारे में जानने के बाद भी पुलिस प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया।

गुरुग्राम पुलिस के एसीपी मनीष सहगल ने बताया कि उन्हें इस कार्रवाई की जानकारी नहीं है और अगर किसी ने वैध दुकानों को जबरन बंद कराया है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

गौरतलब है कि यूपी में योगी सरकार की अवैध बूचड़खानों पर सख्त कार्रवाई के बाद अन्य राज्यों में भी इस असर देखा जा रहा है। भाजपा शासित राजस्थान, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में भी मीट की दुकानों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। राजस्थान के जयपुर में करीब चार हजार अवैध दुकानों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मीट दुकानें, दूसरे राज्य, निशाने पर, After UP, other state’s meat shop, mark on
OUTLOOK 29 March, 2017
Advertisement