फिर से रद्द हुआ ‘चप्पल मार’ सांसद का हवाई टिकट
गौरतलब है कि इससे पहले एयर इंडिया ने शुक्रवार को गायकवाड़ का पुणे लौटने वाला टिकट रद्द कर दिया था। मारपीट की घटना के बाद कई अन्य एयरलाइंस ने गायकवाड़ पर प्रतिबंध लगाया था। जिन विमानन कंपनियों ने अपनी उड़ानों से गायकवाड़ के यात्रा करने पर प्रतिबंध लगाया था, उनमें इंडिगो, जेट एयरवेज, स्पाइस जेट तथा गो एयर शामिल हैं।
शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ पर एयर एंडिया के कर्मचारी के साथ मारपीट का आरोप है। घटना के वीडियो में महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से सांसद गायकवाड़ को एयर इंडिया के कर्मचारी आर. सुकुमार को धक्का देते देखा जा रहा है, जबकि कर्मचारी उनसे बार-बार सही तरीके से व्यवहार करने की बात कह रहे हैं।
मारपीट का आरोप लगने के बाद गायकवाड़ ने कहा था कि उसने एयर इंडिया के कर्मचारी को '25 बार' चप्पल मारा था। उनकी नाराजगी पुणे से दिल्ली की उड़ान में बिजनेस क्लास का टिकट होने के बावजूद उन्हें इकोनोमी क्लास की सीट दिए जाने को लेकर थी।