पॉल्यूशन के चलते स्कूल रहेंगे बंद
अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा, ''आसपास के राज्यों के खेतों में कचरा जलाने से पॉल्यूशन लेवल बढ़ा है। सरकार ने पंजाब, हरियाणा, यूपी और राजस्थान सरकार से आंकड़ें मांगे हैं। इसके बाद मंगलवार को रिपोर्ट एनजीटी को सौंपी जाएगी।'' बता दें कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने पॉल्यूशन को लेकर केन्द्र और दिल्ली सरकार को फटकार लगाने के साथ स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। ट्रिब्यूनल ने केजरी सरकार से कहा, ''आप सिर्फ मीटिंग करने में बिजी हैं, पॉल्यूशन रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।'' सीएसई ने गुरुवार को कहा था- 'दिल्ली 17 साल में सबसे घनी धुंध (स्मॉग) का सामना कर रही है। इसे अब इमरजेंसी के तौर पर लिया जाना चाहिए, लोगों को घर के बुजुर्गों और अपने बच्चों को सुरक्षा देने की कोशिश करनी चाहिए।'
सीएसई के एयर पॉल्यूशन एंड सस्टेनबल मोबिलिटी टीम की हेड अनुमिता रॉयचौधरी ने कहा- "सांस की प्रॉब्लम औरदिल की बीमारी से परेशान लोगों और बच्चों को इससे बचाने के लिए इमरजेंसी एक्शन की जरूरत है।" सरकार को लोगों को घरों में रहने और खुले में एक्सरसाइज से बचने की सलाह देनी चाहिए। साथ ही उसे जाड़े में पॉल्यूशन के सभी सोर्सेज को कंट्रोल करने के लिए इमरजेंसी एक्शन लेना चाहिए।" बता दें कि बता दें कि तीनों दिल्ली के तीनों एमसीडी के स्कूलों में करीब 7 लाख बच्चे पढ़ते हैं। कई प्राइवेट स्कूल भी बंद रहेंगे।