Advertisement
03 March 2017

खराब इंजन की वजह से बंद हुई किंगफिशर एयरलाइंस : माल्या

google

माल्या ने आज कहा कि प्रैट एंड विटनी पीएंडडब्ल्यू की एक समूह कंपनी पर किंगफिशर एयरलाइंस को खराब इंजनों की आपूर्ति करने के लिए कानूनी कार्रवाई की गई है।

शराब कारोबारी ने एक अन्य ट्वीट में कहा,  प्रैट एंड विटनी विमान इंजनों की डीजीसीए द्वारा जांच कराए जाने से अचंभित नहीं हूं। किंगफिशर एयरलाइंस भी दुर्भाग्य से खराब इंजनों की वजह से बंद हो गई। उन्होंने कहा कि हमने पीएंडडब्ल्यू समूह की आईएई पर मामला दर्ज कराया है। यह मामला किंगफिशर को खराब इंजनों की आपूर्ति करने के एवज में मुआवजा पाने के लिए दायर किया गया है।

गौरतलब है कि विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय डीजीसीए ने भारत में परिचालन में प्रयुक्त कुछ एयरबस 320 नियो विमानों में पीएंडडब्ल्यू के इंजनों की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। डीजीसीए ने ऐसे इंजन वाले 21 विमानों 320 एयर बसों की जांच के विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। ये विमान और एयरबस इंडिगो और गो एयर कंपनी में सेवांए दे रहे हैं।

Advertisement

इस संबंध में पीएंडडब्ल्यू प्रवक्ता की ओर से किसी तरह का कोई बयान नहीं मिला है। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: विजय माल्या, एयरलाइंस इंजन, बंद हुआ किंगफिशर विमान
OUTLOOK 03 March, 2017
Advertisement