Advertisement
05 March 2016

अल्पसंख्यक दर्जा बहाल रखने के लिए पीएम से मिले एएमयू के वीसी

twitter

एएमयू का अल्पसंख्यक दर्जा खत्म किए जाने की अटकलों के बीच शनिवार को विश्वविद्यालय के कुलपति ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री से की मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने पीएम से मुलाकात के दौरान विश्वविद्यालय के अल्पसंख्यक दर्जा को बहाल रखने के लिए समर्थन मांगा। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि एएमयू का अल्पसंख्यक दर्जा खत्म करने से उन अल्पसंख्यकों पर अच्छा असर पड़ेगा जो उत्तेजित हैं और जिनके मन में आशंका है कि उनके अधिकारों का हनन हो रहा है। केरल, पश्चिम बंगाल और बिहार में विश्वविद्यालय के तीन आॅफ कैम्पस (मुख्य परिसर से बाहर) केंद्र कथित तौर पर अवैध रूप से स्थापित किए जाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इनकी मंजूरी विश्वविद्यालय की सर्वोच्च नीति निर्माण इकाई, भारत सरकार और राष्ट्रपति ने दी थी।

 

करीब 40 मिनट की मुलाकात के बाद शाह ने प्रधानमंत्री से मुलाकात पर संतोष जाहिर किया। वह मुस्लिम समुदाय के कुछ प्रमुख सदस्यों के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे थे। ज्ञापन में अनुरोध किया गया है कि राजग सरकार विश्वविद्यालय के अल्पसंख्यक दर्जा को बहाल रखने में पिछली संप्रग सरकार के मूल रूख पर लौटे। इसमें कहा गया है कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और संविधान अल्पसंख्यकों को अनुच्छेद 31 के तहत अपनी पसंद का शैक्षणिक संस्थान स्थापित एवं संचालित करने का अधिकार देता है। इस बात का जिक्र किया गया है कि मुद्दे से निपटने में राजग के सहानुभूतिपूर्वक रूख रखने का मुसलमान युवाओं पर सकारात्मक असर होगा और इससे वे राष्ट्रीय मुख्यधारा में और अधिक जुड़ेंगे। ज्ञापन में यह भी याद दिलाया गया है कि अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व के तहत भाजपा जब जनता पार्टी का हिस्सा थी तब अपने घोषणापत्र में इसने विश्वविद्यालय का अल्पसंख्यक चरित्र कायम रखने का वादा किया था। कुलपति ने प्रधानमंत्री से कहा, आपकी बुद्धिमता और आपके नारे सबका साथ सबका विकास में हमारी पूरी आस्था है।

Advertisement

 

गौरतलब है कि 11 जनवरी को अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने उच्चतम न्यायालय में कहा था कि राजग सरकार एक धर्मनिरपेक्ष देश में सरकार से वित्तपोषित अल्पसंख्यक संस्थान के विचार का समर्थन नहीं करती है, जिससे विवाद पैदा हो गया था। एएमयू के अल्पसंख्यक चरित्र को बनाए रखने का मुद्दा फिलहाल शीर्ष न्यायालय में लंबित है। शाह ने कहा, मानव संसाधन विकास मंत्रालय को लगता है कि तीन केंद्र (आॅफ कैम्पस) अवैध हैं। उन्हें भारत सरकार और राष्ट्रपति की मंजूरी प्राप्त है। फिर वे अवैध कैसे हैं? शाह ने संवाददाताओं से यह भी कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से दो बार मुलाकात की है, लेकिन पिछले डेढ़ साल में कई कोशिशों के बाद वह मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी से 10 मार्च को मिलने वाले हैं। वह ईरानी से पहली बार तब मिले थे जब वह मंत्री बनी थीं।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, कुलपति, लेफ्टिनेंट जनरल जमीर उद्दीन शाह, प्रतिनिधिमंडल, प्रधानमंत्राी, नरेन्द्र मोदी, अल्पसंख्यक दर्जा
OUTLOOK 05 March, 2016
Advertisement