केजरीवाल का आरोप, सीबीआई को विपक्ष को खत्म करने का आदेश
केजरीवाल ने आज ट्वीट किया, "सीबीआई के एक अधिकारी ने कल मुझे बताया कि सीबीआई से सभी विपक्षी दलों को निशाना बनाने और लाइन पर नहीं अनुरूप काम नहीं करने वालों को खत्म कर देने को कहा गया है।" गत मंगलवार को प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार पर सीबीआई की छापेमारी के बाद से ही अरविंद केजरीवाल सोशल मीडिया और प्रेस कांफ्रेंस के जरिये केंद्र और सीबीआई पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।
हालिया ट्वीट के जरिये केजरीवाल अरुण जेटली और डीडीसीए से आगे बढ़ते हुए सीबीआई के दुरुपयोग के मुद्दे पर केंद्र को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही साथ वह इस मुद्दे पर विपक्ष को भी लामबंद करते दिख रहे हैं। गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया था, लेकिन कांग्रेस के नेता इन आरोपों को केजरीवाल की तरह पुरजोर तरीके से पेश नहीं कर पाए थे।
केजरीवाल का आरोप है कि सीबीआई ने दिल्ली जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) में हुए भ्रष्टाचार से जुड़ी फाइलों के लिए उनके दफ्तर में छापा मारा था। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कल वित्त मंत्री अरुण जेटली के कार्यकाल के दौरान डीडीसीए की अनियमितताओं को उजागर करते हुए अारोपों की निष्पक्ष जांच और जेटली के इस्तीफे की मांग की थी।
अपने प्रधान सचिव पर सीबीआई छापों के मुद्दे को वित्त मंत्री अरुण जेटली और डीडीसीए में हुए घपलों की तरफ मोड़ने में कामयाब रहे केजरीवाल ने अब केंद्र पर हमले तेज कर दिए हैं। हालांकि, कल अरुण जेटली ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा था मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए केजरीवाल दुष्प्रचार कर रहे हैं जबकि वह स्वयं आरोपों के घेरे में हैं।
<blockquote class="twitter-tweet" lang="en"><p lang="en" dir="ltr">A CBI officer told me yest that CBI has been asked to target all opp parties n finish those who don't fall in line <a href="https://t.co/CU5FoTtPq5">https://t.co/CU5FoTtPq5</a></p>— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) <a href="https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/677680704562556930">December 18, 2015</a></blockquote>
<script async src="//platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>