Advertisement
03 June 2017

करुणानिधि का जन्मदिन कहीं राष्ट्रपति चुनाव के लिए एकजुटता तो नहीं

राहुल और नीतीश के अलावा तृणमूल कांग्रेस की ओर से सांसद डेरेक ओ ब्रायन, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, भाकपा नेता डी राजा, नेशनल कांफ्रेस नेता फारूख अब्दुल्ला और एनसीपी प्रमुख शरद पवार  भी शामिल हुए। करुणानिधि के शामिल होने को लेकर अनिश्चितता बनी हुई थी क्योंकि डाक्टरों ने उन्हें इसके लिए अभी तक अनुमति नहीं दी थी। गौरतलब है कि राहुल गांधी तमिलानाडु के दो दिवसीय दौरे पर हैं। राहुल का वहां रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करने का भी कार्यक्रम है।  

लालू नहीं हुए शामिल

 सूत्रों का कहना है कि लालू प्रसाद की तबियत शुक्रवार को अचानक बिगड़ गई थी जिस कारण वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएं। करुणानिधि की बेटी और द्रमुक नेता कनिमोझी ने खुद पटना आकर लालू प्रसाद और नीतीश कुमार को जन्मदिन  पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आने का न्यौता दिया था। लेकिन अंतिम समय में लालू का चेन्नई जाने का कार्यक्रम रद्द हो गया।

Advertisement

राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने करूणानिधि को उनके 94वें जन्मदिवस पर शुभकामनाएं दीं है। प्रणब मुखर्जी ने कहा कि भगवान आपको एक आनंदित और स्वस्थ जीवन दे। वहीं उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने अपनी शुभकामनाओं में कहा कि वह भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वह उन्हें अच्छा स्वास्थ्य दे ताकि वह उस लक्ष्य के लिए और कई साल तक काम करते रहें जिसके लिए वह अभी तक काम करते आए हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: As Karunanidhi Turns 94, Opposition Unites, For Another Occasion, at chennai
OUTLOOK 03 June, 2017
Advertisement