Advertisement
15 July 2015

आसाराम मामले में गवाह को मिली सुरक्षा

गूगल

 

बरेली के पुलिस उपमहानिरीक्षक आर.के.एस. राठौर ने यहां बताया कि शाहजहांपुर स्थित सरस्वती शिशु बाल मंदिर के प्रधानाचार्य अरविंद वाजपेयी को कल एक गनर दिया गया है।

 

Advertisement

उन्होंने बताया कि वाजपेयी ने आसाराम पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली उनके स्कूल की छात्रा रही लड़की का स्थानांतरण प्रमाणपत्र (टीसी) जारी किया था, जिसमें उल्लेखित जन्मतिथि के हिसाब से बालिका को नाबालिग माना गया था। वाजपेयी ने दिसंबर 2014 में अदालत में इस सिलसिले में गवाही भी दी थी। वाजपेयी के मुताबिक उन्हें दिसबंर 2014 में उस वक्त फोन पर धमकी दी गई थी। उस वक्त उन्होंने शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक को सुरक्षा के लिए पत्र भी दिया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई थी।

 

गौरतलब है कि शाहजहांपुर में किशोरी के साथ कथावाचक आसाराम द्वारा कथित दुष्कर्म प्रकरण के गवाह कृपाल सिंह (35) को गत 10 जुलाई को शाहजहांपुर में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गोली मार दी थी। गंभीर रूप से घायल सिंह की अगले दिन मौत हो गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आसाराम, शाहजहांपु, asaram, shahjahanpur
OUTLOOK 15 July, 2015
Advertisement