रामदेव ने ट्विटर पर बताया धर्म का मतलब, लोगों ने कहा, 'बाबा अगला नंबर तुम्हारा'
डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह को रेप मामले में पंचकूला की सीबीआई अदालत ने शुक्रवार को दोषी माना। मामले पर सजा 28 अगस्त को तय की जाएगी। फैसले के बाद डेरा समर्थकों ने हरियाणा में अराजकता का माहौल बना दिया। हिंसक प्रदर्शन हुए जिनमें 30 से ऊपर लोगों की मौत हुई और 250 से ऊपर लोग घायल हुए।
इस पर अनेक लोगों की प्रतिक्रियाएं आईं। सोशल मीडिया पर लोगों ने गुरमीत के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। व्यंग्य कसे। भ्ाजपा सांसद साक्ष्ाी महाराज और स्वामी ओम जैसे लोग गुरमीत सिंह के समर्थन में उतर आए। लोगों ने स्वामी ओम को भी ट्रोल किया। लेकिन इस चक्कर में बाबा रामदेव भी फंस गए।
असल में बाबा रामदेव ने ट्वीट कर लोगों को धर्म का मतलब समझाने की कोशिश की। उन्होंने ट्वीट किया-
‘धर्म जीवन का श्रेष्ठ आचरण है। हिंसा, उन्माद , पागलपन, अंधश्रद्धा व पाखंड धर्म नहीं है।’
ट्वीट--धर्म जीवन का श्रेष्ठ आचरण है। हिंसा, उन्माद , पागलपन, अंधश्रद्धा व पाखंड धर्म नहीं है
— Swami Ramdev (@yogrishiramdev) August 26, 2017
इस पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। ये शायद बाबाओं के खिलाफ उपजे आक्रोश का असर था। कुछ लोगों ने कहा कि अगला नंबर उनका है। कुछ ने उनके व्यवसाय को लेकर निशाना साधा। यहां देखिए लोगों की प्रतिक्रियाएं-
बाबाओ ने अपनी मानसिकता बना रखी है कि वो चाहे बलात्कार ही क्यों न कर दें उनके समर्थक उन्हें बचा लेंगे लेकिन इस देश की न्यायपालिका अब जाग चुकी है।
— rohit singh chauhan (@rohit_national) August 26, 2017
कुछ ऐसा ही है, इसी कारण वह अपने समर्थकों से हिंसा कराते हैं ।
— Neelmani Lodhi (@NeelmaniLodhi) August 26, 2017
समर्थकों को भावनाओं में नहीं बहना चाहिए। अंधे होकर समर्थन करना बेवकूफी है।
— Ajeet Singh Jadaun (@AjeetSinghJada2) August 26, 2017
जेल जाने का अगला नंबर तुम्हारा ही हैं आदरणीय रामदेव जू
— vishant kumar (@vishantkumar14) August 26, 2017
पहले देश राग, अब व्यापार में मस्त
— रवि कुमार (@KochaleRavi) August 26, 2017
जिन बाबाओं के साथ राम जुड़ा था, आसाराम, रामपाल, राम रहीम सब जेल मे हैं, आप बचकर रहिए
— जय हिन्द (@Jago_Bharati) August 26, 2017