Advertisement
09 July 2017

बल्लभगढ़ ट्रेन हिंसा: जुनैद के पिता बोले, बेटे के हत्यारों को मिले मौत की सजा

FILE PHOTO

दिल्ली से 20 किलोमीटर दूर बल्लभगढ़ के पास चलती ट्रेन में पीट-पीटकर जुनैद नाम के एक व्यक्ति की 22 जून को हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी को पुलिस ने शनिवार, 8 जुलाई को महाराष्ट्र से धुले जिले में गिरफ्तार कर लिया है।

बल्लभगढ़ में हिंसक भीड़ द्वारा कथित तौर पर मारे जुनैद खान (16) के पिता ने हत्या के मुख्य दोषी को मौत की सजा दिए जाने की मांग की है।

22 जून को हुई जुनैद की हत्या के खिलाफ देशभर में लोगों ने प्रदर्शन किया। जीआरपी ने एक बयान जारी कर कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूल किया है कि वो जुनैद हत्याकांड में मुख्य रूप से शामिल था।

Advertisement

क्या था मामला?

हरियाणा के बल्लभगढ़ में खांडवली गांव का रहने वाला जुनैद अपने चार दोस्तों के साथ 22 जून को दिल्ली से खरीदारी कर घर लौट रहा था, तब चलती रेलगाड़ी में कुछ लोगों ने उन्हें ‘गो-मांस खाने वाले’ और ‘देशद्रोही’ कहते हुए उन पर हमला कर दिया था, जिसमें जुनैद की मौत हो गई।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Ballabgarh, train, violence, Junaid, father, killers, death sentence
OUTLOOK 09 July, 2017
Advertisement