Advertisement
26 December 2017

मध्य प्रदेश: नौकरी की मांग को लेकर दृष्टिहीन छात्रों का 'जल सत्याग्रह'

ANI

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले कई दिनों से दिव्यांग छात्र अनशन पर हैं। उनसे मिलने के लिए अभी तक सरकार का कोई नुमाइंदा नहीं पहुंचा है।

अपनी उपेक्षा से व्यथित दृष्टिहीन दिव्यांगों ने शहर के नीलम पार्क के पास छोटे तालाब में उतर कर 'जल सत्याग्रह' शुरू कर दिया है। दिव्यांगों का आरोप है कि सरकार दृष्टिहीन युवकों के लिए रोजगार देने से कतरा रही है।

इसके अलावा दिव्यांगों के लिए प्रदेश भर में छात्रावास की कमी है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। दिव्यांगों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है उनका अनशन जारी रहेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bhopal, Jal Satyagraha, Neelam Park, employment, madhya pradesh, visually impaired students
OUTLOOK 26 December, 2017
Advertisement