Advertisement
05 March 2016

कन्हैया पर विवादित बयान, भाजयुमो नेता निष्कासित

भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने कहा, वार्ष्णेय ने कन्हैया के खिलाफ जो भी विवादास्पद बयान दिया, उसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। यह उनका निजी बयान है। कुलदीप वार्ष्णेय को छह साल के लिए प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया है।

उन्होंने बताया कि वार्ष्णेय को युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पद से हटाने का नोटिस जारी कर अंकित मौर्य को कार्यवाहक जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि वार्ष्णेय ने जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की जीभ काटकर लाने वाले को पांच लाख रुपये का इनाम देने का एलान किया था। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: JNU, Kanhaiya, BJYM, कुलदीप वार्ष्णेय, कन्हैया, जेएनयू
OUTLOOK 05 March, 2016
Advertisement