भाजपा सांसद किरण खेर ने कहा- रेप पीड़िता को उस ऑटो में नहीं बैठना था जिसमें तीन आदमी थे
हमारे समाज में अक्सर ऐसा होता है कि अगर लड़की यौन अपराध का शिकार हो जाए तो उल्टे उसे ही दोषी बताया जाने लगता है। चंडीगढ़ रेप मामले में कुछ ऐसा ही है।
चंडीगढ़ से भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री किरण खेर ने विवादित बयान दिया है। किरण ने कहा कि उसे ऑटोरिक्शा में बैठना ही नहीं चाहिए था, जब उसने देखा कि उसमें तीन आदमी पहले ही बैठे हैं।
बुधवार को इस मामले पर बीजेपी सांसद किरण खेर ने कहा, 'मैं सारी बच्चियों को कहना चाहती हूं कि बेटा अगर पहले से ही ऑटो में तीन आदमी बैठे हुए हैं तो आपको नहीं बैठना चाहिए। मैं लड़कियों की सुरक्षा के लिए यह कह रही हूं। जब हम भी कहीं बाहर जाते थे और साथ में जो भी अभिभावक छोड़ने आते थे, हम उन्हें ऑटो या टैक्सी का नंबर लिखा देते थे। मुझे लगता है कि आज के जमाने में हमें इसके लिए सतर्क होना पड़ेगा।'
#WATCH BJP MP Kirron Kher says 'she (Chandigarh rape victim) should not have boarded the auto rickshaw when she saw three men sitting in it' (29.11.17) pic.twitter.com/Daqe95rTIO
— ANI (@ANI) November 30, 2017
खेर के इस बयान की अब चारों तरफ आलोचना हो रही है। उधर, खेर ने अब इस पर सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान पर राजनीति की जा रही है। मैंने सिर्फ इतना कहा था कि जमाना बहुत खराब है, लड़कियों को एहतियात बरतनी चाहिए।
Maine toh ye kaha tha ki zamaana bohot kharab hai, bacchiyon ko ehtiyaat baratna chahiye. Chandigarh Police PCR bhejti hai agar koi ladki raat mein 100 number pe phone karti hai toh. Politics should not be played here: Kirron Kher,BJP MP pic.twitter.com/fbNRyNhM0O
— ANI (@ANI) November 30, 2017
बता दें कि मोहाली में पीजी में रहने वाली 22 साल की लड़की के साथ 17 नवम्बर की रात ऑटो ड्राइवर और उसके दो अन्य साथियों ने गैंगरेप किया था। इस मामले में तीनों आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
उधर, किरण खेर के इस बयान ने विपक्ष को भी हमलावर होने का मौका दे दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल ने किरण के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि मैं आश्चर्यचकित हूं कि इस मामले में इस तरह का बयान वह कैसे दे सकती हैं। इस बयान से लगता है कि वह गंभीर मामले को हल्के में ले रही हैं। उन्हें इस बारे में बात करनी चाहिए थी कि चंड़ीगढ़ को लड़कियों के लिए और सुरक्षित बनाने के लिए वह क्या पहल कर रही हैं।