पद्मावती: नाहरगढ़ किले में शव मिलने पर आलिया भट्ट ने जताया आक्रोश
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' को लेकर लोगों का पागलपन बढ़ता जा रहा है।
राजस्थान के जयपुर के पास स्थित नाहरगढ़ किले की दीवार से 23 नवंबर को एक 40 वर्षीय शख्स का शव लटका मिला था। शव के पास पत्थर पर लिखा हुआ था, ‘पद्मावती का विरोध करने वालों। हम सिर्फ पुतले नहीं लटकाते।‘
Rajasthan: Police reaches Nahargarh Fort in #Jaipur where body of a 40 year old local was found hanging, threatening note on rocks also seen pic.twitter.com/CFitqLVIwb
— ANI (@ANI) November 24, 2017
वहीं राजपूत करणी सेना के महिपाल सिंह मकराणा ने कहा, ‘लोग हमें धमका रहे हैं। जो कुछ भी हो रहा है वह गलत है।‘
इस खबर के बाद से बॉलीवुड भी सकते में है।
एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने ट्विटर पर खबर को लेकर शोक जताते हुए कहा है, 'ऐसा ही होता है, जब हिंसक धमकियों पर बिना किसी सजा के खुले तौर पर छोड़ दिया जाता है। क्या हो रहा है?'
This is what happens when violent threats are allowed to made openly without punishment! What is happening? Shocked! https://t.co/hZw2EXyuij
— Alia Bhatt (@aliaa08) November 24, 2017
मशहूर पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने भी इस पर व्यंग्यात्मक तरीके से कहा है कि मुझे अब भी पूरी उम्मीद है कि किसी के सिर पर पांच करोड़ का ईनाम और किसी की नाक पर दस करोड़ के ईनाम का ऐलान करने वालों की निंदा करना एंटी नेशनल एक्टिविटी नहीं मानी जाएगी।
बता दें कि फिलहाल फिल्म की रिलीज निर्माताओं द्वारा टाल दी गई है।