परंपराओं को तोड़ फैशन शो में रैंप पर चलीं विधवाएं
दर्शकों से भरे फैशन शो कार्यक्रम में लहंगा-चोली पहने और चमकदार मेकअप लगाए नब्बे साल से अधिक उम्र की एक विधवा छड़ी लेकर रैंप पर चली। उन्होंने वर्षो पुरानी उस परंपरा को तोड़ने की कोशिश की जिसके तहत विधवाओं से सांसारिक सुखों को छोड़ने की अपेक्षा की जाती है। उनका कैट वॉक विधवाओं के लिए आयोजित फैशन शो का हिस्सा था। इस फैशन शो का आयोजन एनजीओ सुलभ इंटरनेशनल ने किया था जिसमें वृंदावन और वाराणसी के साथ-साथ केदारनाथ के निकट देवली ब्रमग्राम की तकरीबन 400 विधवाओं ने हिस्सा लिया। देवली ब्रह्मग्राम को उत्तराखंड में आई विनाशक बाढ़ के बाद से विधवाओं के गांव के नाम से जाना जाता है।
फैशन शो में भाग ले रहीं 33 साल की विधवा उर्मिला तिवारी ने कहा, मैंने जो आज कपड़े पहने हैं, उसे देखें। ऐसे कपड़े मैंने अपनी शादी के दिन भी नहीं पहने थे। वृंदावन से आईं तिवारी ने फैशन शो के महत्व को समझाया। तिवारी ने कहा कि विधवाओं से अक्सर कहा जाता है कि वो ये कर सकती हैं या ये नहीं कर सकती हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन ऐसी बाधाओं को तोड़ता है। उन्होंने कहा, हमें नया जीवन दिया गया है। इस मेकअप के जरिये हमारी जिंदगी में रंग भरा गया है।