Advertisement
13 January 2017

बीएसएफ कर्मियों को खराब गुणवत्ता के भोजन पर सुनवाई

मुख्य न्यायाधीश जी रोहिणी की अध्यक्षता वाली पीठ ने मामले पर सुनवाई 16 जनवरी को करना तय किया क्योंकि वह आज यह पीठ बैठी नहीं। याचिका बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव की ओर से फेसबुक पर पोस्ट किए गए उस वीडियो के मद्देनजर पूर्व केंद्रीय कर्मचारी पूरन चंद आर्य ने दायर की है। जवान ने उक्त वीडियो में अधिकारियों के बीच भ्रष्टाचार एवं खराब कामकाजी स्थिति होने का दावा किया था।

 

जनहित याचिका में गृह मंत्रालय को बीएसएफ जवान की ओर से अपने वीडियो में लगाये गए आरोपों पर भारत में सभी अद्र्धसैनिक बलों के संबंध में एक स्थिति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। जवान को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। अधिवक्ता अभिषेक कुमार चौधरी के जरिये दायर जनहित याचिका में समानता के मौलिक अधिकार (अनुच्छेद 14: और जीवन) अनुच्छेद 21: का उल्लेख करते हुए जवानों को अपर्याप्त एवं खराब गुणवत्ता का भोजन मुहैया कराने के आरोपों को रेखांकित किया गया है।

Advertisement

 

याचिका में घटना पर कार्रवाई की मांग की गई है ताकि बल का मनोबल प्रभावित नहीं हो और इसमें राशन खरीद, भोजन तैयार करने और विभिन्न श्रेणी के अधिकारियों को परोसे जाने के बारे में स्पष्टता की मांग की गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दिल्ली, उच्च न्यायालय, नियंत्रण रेखा, गुणवत्ता, बीएसएफ जवान
OUTLOOK 13 January, 2017
Advertisement