केरल हाउस में फिर बिका बुफैलो मीट, 45 मिनट में खत्म
उधर, केरल हाउस में आज बीफ (बुफैलो मीट) की वापसी हुई और यह 45 मिनट के अंदर ही खत्म हो गया। केरल हाउस में आज काफी तादाद में लोग खाना-खाने पहुंचे थे। इस बीच, केरल हाउस में गोमांस की शिकायत के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने हिंदू सेना के प्रमुख विष्णु गुप्ता को आज हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है।
राज्य के अधिकारियों की अनुमति के बिना केरल हाउस पर पुलिस की छापेमारी को लेकर मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने कड़ा रुख अपना लिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने शिष्टता की सारी सीमाएं लांघ दी गईं, कानून का उल्लंघन किया गया और इससे केंद्र-राज्य संबंध पर भी असर पड़ा है।यदि केंद्र ने इसे गलती नहीं माना तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मुद्दे पर वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृह मंत्री राजनाथ सिंह को भेजे गए पत्र के जवाब का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि केरल भवन में गोमांस नहीं परोसा गया। आज से वहां भैंस का मांस परोसा जाएगा जिस पर कोई प्रतिबंध नहीं है। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस के केरल हाउस में घुसने के बाद भैंसे के मांस को कैंटीन की व्यंजन सूची से हटा दिया गया था।