Advertisement
24 May 2017

कैबिनेट ने विदेशी निवेश प्रमोशन बोर्ड को खत्म किया

वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करके  जानकारी दी की सरकार ने विदेशी निवेश प्रमोशन बोर्ड को समाप्‍त करने का निर्णय लिया है । इसके साथ ही उन्‍होंने बताया  कि  अब सरकार ने सार्वजनिक कार्यों में मे‍क इन इंडिया को प्राथमिकता  देगी और इसके लिए दिए सरकार ने एक स्पष्ट नीति का भी अनुमोदन कर दिया है। इसके अलावा कैबिनेट ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।  इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कैबिनेट की बैठक में असम के कामरूप में एम्‍स के निर्माण को भी मंजूरी दे दी गई है। इसके अलावा नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच 29.707 किलोमीटर लंबे मेट्रो रेल प्रोजेक्‍ट को भी कैबिनेट ने स्‍वीकृति दी है, गौरतलब है कि इस पर कुल 5,503 करोड़ रुपए की लागत आएगी। जेटली के बताया कि 2017-18 सत्र के तहत चीनी मिलों द्वारा उचित और लाभकारी मूल्‍य को भी कैबिनेट ने हरी झंडी दिखाई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Cabinet, finishes, foreign investment promotion board
OUTLOOK 24 May, 2017
Advertisement