Advertisement
20 June 2016

बहुलता भारत की शक्ति, नहीं लागू कर सकते समान नागरिक संहिता: ओवैसी

गूगल

हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम के अध्यक्ष ओवैसी ने कहा कि भारत जैसे बहुलवादी और विविधतापूर्ण देश में आप समान नागरिक संहिता नहीं लागू कर सकते क्योंकि यह भारत की शक्ति है। ओवैसी ने कहा, संविधान के अनुच्छेद 371 की एक धारा नगा और मिजो नागरिकों को विशेष प्रावधान प्रदान करती है, तो क्या आप इसे भी हटा देंगे। सांसद ने कहा, हम अपने बहुलवाद को मनाते हैं क्योंकि यह देश धर्म को मानता है। आप एक समान नागरिक संहिता नहीं लागू कर सकते। इसलिए यह भारत में पूरी तरह असंभव बात है। उनसे जब पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी इस विषय पर बहस के पक्ष में है तो उन्होंने कहा, क्या संघ परिवार हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ) कर रियायत को छोड़ने के लिए तैयार होगा जो उन्हें मिल रही है?

 

सासंद ओवैसी ने हैदराबाद में कहा, हमारे संविधान में 16 दिशानिर्देशक सिद्धांत हैं। इनमें से एक पूरी तरह निषेध (शराब के) के बारे में बात करता है। हम इसके बारे में बात क्यों नहीं करते और पूरे भारत में संपूर्ण मद्यनिषेध क्यों नहीं कराते क्योंकि दिशानिर्देशक सिद्धांत के रूप में भी इसका उल्लेख है। ओवैसी ने कहा कि इस तरह के आंकड़े हैं कि कई महिलाओं को प्रताड़ित किया जा रहा है या उनके शराबी पति उन्हें पीट रहे हैं और सड़क दुर्घटनाओं की बड़ी वजह में भी नशे में गाड़ी चलाना शामिल है, तो हम भारत में शराब को पूरी तरह प्रतिबंध क्यों नहीं कराते। मुस्लिम पर्सनल कानून में तीन बार तलाक और बहुविवाह प्रथा की समीक्षा करने की जरूरत के बारे में पूछे जाने पर ओवैसी ने कहा, इस सवाल का जवाब उलेमाओं, विशेषज्ञों और मुस्लिम विद्वानों को देना है।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: असदुद्दीन ओवैसी, एआईएमआईएम अध्यक्ष, भारत, बहुलवादी, विविधतापूर्ण, समान नागरिक संहिता, हैदराबाद सांसद, नगा, मिजो नागरिक, विशेष प्रावधान, संघ परिवार, हिंदू अविभाजित परिवार, संविधान, दिशानिर्देशक सिद्धांत, शराबबंदी, AIMIM president, Asaduddin Owaisi, Uniform civil code,
OUTLOOK 20 June, 2016
Advertisement