Advertisement
16 July 2015

व्यापमं: सीबीआई याचिका पर सुनवाई सोमवार को

आउटलुक

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट आज सीबीआई की व्यापमं घोटाले से संबंधित उस याचिका पर सोमवार को सुनवाई करने पर राजी हो गया जिसमें शीर्ष अदालत से अपील की गई है कि विशेष जांच एजेंसी (एसआईटी) को उन मामलों में आरोप पत्र दायर करने दिया जाए, जिनमें उसकी जांच पूरी हो चुकी है। मुख्य न्यायाधीश एच एल दत्तू की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ ने सीबीआई की याचिका की सुनवाई के लिए 20 जुलाई का दिन तय किया है और जांच एजेंसी से कहा है कि वह याचिका की प्रति सभी संबंधित पक्षों को दे। सीबीआई की ओर से न्यायालय में कहा गया कि व्यापमं घोटाले के 185 से ज्यादा मामले एसआईटी से सीबीआई को स्थानांतरित किए जाने में समय लगेगा इसलिए राज्य की जांच एजेंसी को उन मामलों में आरोप पत्र दाखिल करने दिया जाए जिनमें वह जांच पूरी कर चुकी है, ताकि आरोपी इस आधार पर जमानत हासिल न कर सकें कि तय समय सीमा के भीतर आरोपपत्र दाखिल नहीं हुआ।

बीती नौ जुलाई को उच्चतम न्यायालय ने व्यापमं घोटाले से जुड़े सभी मामलों और इस पूरे प्रकरण से जुड़ी कथित मौतों की जांच सीबीआई को स्थानांतरित करने का आदेश दिया था। शीर्ष अदालत ने यह आदेश कई याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए जारी किया था। इनमें से एक याचिका कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की भी थी। दिग्विजय सिंह ने अपनी याचिका में शीर्ष अदालत से अपील की थी कि व्यापमं घोटाले से जुड़े मामलों की जांच अदालत की निगरानी में सीबीआई से करवाई जाए।

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि व्यापमं घोटाले से जुड़े लगभग 49 लोग संदिग्ध परिस्थितियों में मारे गए हैं। इस आरोप को राज्य सरकार खारिज करती आ रही है। मरने वाले लोगों का आधिकारिक आंकड़ा लगभग 25 का है, जिसके बारे में राज्य सरकार का कहना है कि इनमें आत्महत्याएं, दुर्घटनाएं और कई अन्य अप्राकृतिक मौतें भी शामिल हैं। कई करोड़ रूपये के इस व्यवसायिक परीक्षा घोटाले में कई उच्चस्तरीय पेशेवर, नेता और अफसरशाह आरोपियों के रूप में शामिल हैं। इस कथित घोटाले में मध्यप्रदेश व्यवसायिक परीक्षा मंडल शामिल है, जो कि शिक्षकों, चिकित्सा अधिकारियों, कॉन्सटेबलों और वन्य सुरक्षाकर्मियों जैसे कई पदों के लिए परीक्षाओं का आयोजन करवाता है।

Advertisement

उधर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्राी शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस ने आज राज्य में बंद का आह्वान किया। बंद आज सुबह से शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ। इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव भी कार्यकर्ताओं के साथ थे। दोनों नेताओं ने बंद के समर्थन में शहर के विभिन्न इलाकों में भ्रमण किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिये सिंह ने कुछ दूरी तक बाइक भी चलाई। बाद में उन्होने अपनी कार से शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया। मध्यप्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के के मिश्रा ने दावा किया है कि बंद पूरी तरह सफल है और जनता ने बंद का भारी समर्थन किया है। कई स्थानों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बंद का समर्थन करने के लिये लोगों को गुलाब के फूल भी भेंट किये।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सीबीआई, व्यापमं, सुप्रीम कोर्ट, दिग्विजय सिंह, मध्य प्रदेश, CBI, VYAPAM, SUPREME COURT, DIGVIJAY SINGH, MADHYA PRADESH
OUTLOOK 16 July, 2015
Advertisement