CBSE ने UGC-NET परीक्षा के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कहा है कि JEE और NEET की परीक्षाओं की तरह अब यूजीसी-नेट की परीक्षा में भी आधार कार्ड अनिवार्य होगा। यह परीक्षा 5 नवंबर 2017 को आयोजित होनी है। नेट की परीक्षा यूजीसी की तरफ से सीबीएसई आयोजित करता है।
आधिकारिक नोटिफिकेशन 24 जुलाई को आना था लेकिन सीबीएसई की वेबसाइट पर कोई सूचना अभी तक नहीं आई है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, सीबीएसई की तरफ से प्रेस नोट जारी कर इस बात की जानकारी दी गई कि जिन लोगों के पास आधार कार्ड है उन्हें ऑनलाइन फॉर्म में आधार संख्या भरनी होगी। जिन लोगों के पास आधार कार्ड नहीं है, उन्हें आधार कार्ड की पंजीकरण संख्या भरनी होगी।
वैसे तो देश भर के लोगों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य होगा लेकिन जम्मू-कश्मीर, असम और मेघालय पर यह नियम लागू नहीं होगा।
ऑनलाइन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 अगस्त है और 31 अगस्त तक शुल्क जमा किया जा सकता है। अक्सर यूजीसी-नेट की परीक्षा साल में दो बार जुलाई और दिसंबर में होती हैं लेकिन इस बार उसे नवंबर में आयोजित किया जा रहा है।