केंद्र के तहत आने वाले विभागों में खाली थे 8.72 लाख पद, सरकार ने की सिर्फ 78 हजार लोगों की नियुक्ति: पी चिदंबरम
केंद्र सरकार ने गुरुवार को राज्यसभा में जानकारी दी कि 1 मार्च 2020 तक केंद्र सरकार के विभागों में 8.72 लाख से अधिक रिक्त पद थे। इसे लेकर पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्विट किया कि 31.3.2021 को केंद्र सरकार में 8,72,243 रिक्तियां थीं। सरकार ने रिक्त पदों को भरने के लिए 78,264 व्यक्तियों की भर्ती की है। कृपया अपना निष्कर्ष निकालें।
राज्यसभा में कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह द्वारा दिए गए एक लिखित उत्तर के अनुसार, 1 मार्च, 2019 तक 9,10,153 और 1 मार्च, 2018 तक 6,83,823 रिक्तियां मौजूद थीं। जवाब में कहा गया कि 1 मार्च, 2020 तक केंद्र सरकार के विभागों में 8,72,243 रिक्त पद थे।
तीन प्रमुख भर्ती एजेंसियों - कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी), संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने 2018-19 और 2020-21 के दौरान 2,65,468 भर्तियां की हैं।
बता दें कि रोजगार का मुद्दा इस वक्त देशभर में उठा हुआ है। 2019 से अटकी रेलवे की भर्तियों को लेकर बड़ा छात्र आंदोलन बिहार और यूपी के कुछ हिस्सों में देखने को मिला है। वहीं राजस्थान में आरईईटी परीक्षा को लेकर भी छात्रों का प्रदर्शन जारी है।