Advertisement
02 October 2016

सीजेआई बोले, सरकार कामकाज का बोझ हलका कर राहत दे

google

सीजेआई ने सरकार को पूर्व न्यायाधीशों का ऐसा पैनल बनाने के लिए भी कहा है, जो यह तय करें कि अदालत के बाहर मामला सुलझाने की स्थिति में किसी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दायर नहीं किया जा सके। सीजेआई ने कहा, ‘मैंने कानून मंत्रालय से हम पर पड़ने वाले परहेज योग्य बोझ से राहत दिलाने के लिए तंत्र तैयार करने का आग्रह किया है।’ 

ठाकुर नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी के थीम गीत के लॉन्च कार्यक्रम में अपने विचार रख रहे थे। सीजेआई ने कुछ अनावश्यक मामलों का जिक्र किया जिसे अदालत में आने से पहले छांटा जा सकता था और प्रशासनिक स्तर पर सुलझाया जा सकता है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: न्‍यायपालिका, मुख्‍य न्‍यायाधीश, सरकार, कानून मंत्रालय, कामकाज, chief justice, work load, law ministry, government, judiciary
OUTLOOK 02 October, 2016
Advertisement