Advertisement
25 May 2015

कर्नल बैंसला की तबीयत बिगड़ी, कमजोर पड़ा आंदोलन

पीटीआई

गुर्जरों को पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर राजस्थान मेंं जारी गुर्जर आंदोलन के आज पांचवें दिन सरकार और आंदोलनकारियों में आज प्रस्तावित दूसरे दौर की बातचीत शुरू नहीं हो सकी। गुर्जर नेताओं के तेवर तो कम नहीं हुए हैं लेकिन भीषण गर्मी के कारण कर्नल बैंसला को हिंडोन के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराना पड़ा। बयाना पुलिस ने कर्नल बैंसला पर राजद्रोह का मुकदमा भी दर्ज कराया है जिससे आंदोलन कमजोर पड़ता दिख रहा है।

हालांकि सिकंदरा में जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगा जाम हटने से इस मार्ग पर यातायात सुचारू हो गया है, जबकि पीलूपुरा के निकट रेल ट्रैक आंलनकारियों के कब्जे में होने के कारण दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर इस रास्ते सेेे यातायात ठप है। पुलिस ने राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रवक्ता हिम्मत सिंह के दौसा में स्थित फार्म हाउस में दबिश दी है।

राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोडी सिंह बैसला ने सरकार कोे आज सुबह ही जयपुर में दूसरे दौर की बातचीत में आने से इंकार कर बयाना में ही बातचीत करने की शर्त लगाकर प्रस्ताव भेजा लेकिन सरकार ने इस पर फिलहाल कोई जवाब आंदोलनकारियों को नहीं भेजा है। समिति के प्रवक्ता हिम्मत सिंह ने आज दूसरे दौर की बातचीत होने से साफ इंकार करते हुए कहा, सरकार एक ओर मेरे दौसा स्थित फार्म हाउस पर भारी पुलिस बल भेजकर दबिश दे रहीं है क्या इस माहौल में बातचीत होगी।

Advertisement

बयाना पुलिस ने बैंसला पर लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार के खिलाफ काम करने और जनता को भड़काने के आरोप दर्ज किए हैं। आरक्षण मसले पर गुर्जर आंदोलन पर काबू पाने के लिए केंद्र से अर्धसैनिक बल की तीन कंपनियां भेजी गई हैं। बयाना पु‌लिस ने 21 मई को कर्नल बैंसला सहित 2500 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने धारा 121, 121ए के अलावा हत्या की कोशिश का मामला भी दर्ज किया है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Kirorimal Bainsla, Gurjar Movement, Reservation, Trains schedule affected, राजद्रोह, बयाना पुलिस, अर्धसैनिक बल, वार्ता
OUTLOOK 25 May, 2015
Advertisement