Advertisement
28 March 2018

सांप्रदायिकता की आग में झुलस रहे हैं पश्चिम बंगाल और बिहार

आसनसोल में सांप्रदायिक हिंसा. ANI.

पश्चिम बंगाल के रानीगंज में रामनवमी के अवसर पर हिंसा भड़की तो वहीं बिहार में हालात तनावपूर्ण हैं।

पश्चिम बंगाल में रानीगंज और आसनसोल के अलावा बिहार के भागलपुर, औरंगाबाद, समस्तीपुर और मुंगेर में भी हिंसा की खबरें सामने आ रही है। आसनसोल में धारा-144 लागू है और रैपिड एक्शन फोर्स गश्त कर रही है।

इन घटनाओं पर सियासी संग्राम और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने बंगाल में भड़की हिंसा के लिए राज्य की ममता सरकार को जिम्मेदार बताया। सांसद सुप्रियो ने पश्चिम बंगाल की सरकार को जिहादी सरकार का नाम दिया है।

Advertisement

आसनसोल से सांसद सुप्रियो ने पश्चिम बंगाल पुलिस को सवालों के घेरे में लेते हुए कहा पुलिस के कार्रवाई नहीं करने की वजह से हिंसा ने इतना बड़ा रूप लिया। राज्य सरकार ने तुष्टीकरण के लिए कोई एक्शन नहीं लिया और राज्य को दंगे की आग में झुलसने दिया।

उन्होंने कहा कि इस हिंसा को टाला जा सकता था लेकिन पुलिस अपने राजनीतिक आकाओं के मुताबिक काम कर रही थी। इलाके के गुंडो को पूरी छूट दी गई थी। ट्वीट करते हुए सुप्रियो ने कहा कि जिहादी सरकार को बता देंगे कि बंगाल की आत्मा अभी जिंदा है। उन्होंने लिखा कि सोशल मीडिया पर सैकड़ों तस्वीरें वायरल हो रही है अगर इनमें से 25 फीसदी भी सही हैं तो पता चल जाएगा कि हालात कितने खराब हैं। वहीं तनावपूर्ण हालातों को देखते हुए आसनसोल में धारा 144 लगा दी गई है। इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल में रामनवमी के बाद 2 दिनों के घटना क्रम की रिपोर्ट ममता बनर्जी सरकार से मांगी है। साथ ही तनावपूर्ण माहौल में पैरामिलिट्री फोर्स भेजने का प्रस्ताव भी भेजा है।

बिहार में सांप्रदायिकता का जहर

रामनवमी पर बिहार के औरंगाबाद में हुई हिंसा के बाद प्रशासन के हाथ-पांव भी फूले हुए हैं। औरंगाबाद के डीजी, गुप्तेश्वर पांडे ने दंगों को देखते हुए लोगों से अपील की है कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि स्थिति जल्द ही नियंत्रण में आ जाएगी। 125 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है।

कर्फ्यू को लेकर बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा- देखिए, कैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अफवाह मियाँ और झूठों के सरताज सुशील मोदी के कहने से सरेआम सदन को कर्फ़्यू पर गुमराह कर रहे है?'

तेजस्वी ने कहा, 'सदन में गृह विभाग की मांग पर सरकार का उत्तर चल रहा था। मुझे सूचना मिली कि औरंगाबाद में लगातार दूसरे दिन उपद्रवी आगजनी कर 50 दुकाने जला चुके है। गोलीबारी हुई है। कर्फ़्यू लगा दिया गया है। इसी बीच CM नीतीश कुमार खड़े होकर झुंझलाहट में मेरी पुख़्ता सूचना को ही अफ़वाह बताने लगे।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Communal violences, west bengal, bihar, ramnavami
OUTLOOK 28 March, 2018
Advertisement