Advertisement
17 June 2021

गाजियाबाद वायरल वीडियो मामले ने पकड़ा तूल, अब स्वरा भास्कर और ट्विटर के इंडिया हेड के खिलाफ शिकायत दर्ज

file photo

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुजुर्ग के साथ हुई मारपीट से जुड़ा वायरल वीडियो का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद के लोनी में हुई घटना के संबंध में अभिनेत्री स्वरा भास्कर, ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी और अन्य के खिलाफ पुलिस स्टेशन तिलक मार्ग में शिकायत दर्ज हुई है। जिसपर जांच चल रही है।

यह शिकायत दिल्ली के तिलग मार्ग थाने में कराई गई है। इनके खिलाफ आरोप लगाए गए हैं कि इन सभी ने बुजुर्ग के साथ पिटाई के मामले में भड़काऊ ट्वीट किए थे। एडवोकेट अमित आचार्य द्वारा ये शिकायत दर्ज करवाई गई है।

इस मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, लेकिन पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

बता दें कि यूपी के गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक बुजुर्ग की पिटाई की जा रही थी।ो

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद, स्वरा भास्कर, Uttar Pradesh, Ghaziabad, Swara Bhaskar
OUTLOOK 17 June, 2021
Advertisement