Advertisement
06 November 2017

कांग्रेस ने मोदी के ‘मित्रों’ की तुलना गब्बर के ‘कितने आदमी थे’ से की

रणदीप सुरजेवाला. फाइल फोटो.

आजकल राजनीति में 'शोले' फिल्म का जरूरत से ज्यादा जिक्र हो रहा है। पिछले दिनों कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जीएसटी की तुलना 'गब्बर सिंह टैक्स' से की थी। अब फिर से कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने 'शोले' के एक डाॉयलाॉग के ज‌रिए ‌निश्‍ााना साध्‍ाा है।

कांग्रेस ने जीएसटी के मुद्दे को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मित्रों’ के संबोधन की तुलना ‘शोले’ फिल्म के खलनायक गब्बर सिंह के मशहूर संवाद ‘कितने आदमी थे’ से की।

पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यहां एक रैली में कहा, ‘‘जब गब्बर सिंह ने बोला कि ‘कितने आदमी थे’ तो लोग डर गए और अब जब मोदी ‘मित्रों’ कहते हैं तो लोग डर जाते हैं क्योंकि वे नहीं जानते कि आगे क्या होने वाला है।’’ उनके इस बयान से कुछ दिनों पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जीएसटी को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ करार दिया था।

Advertisement

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘खेती पर 18 प्रतिशत कर वसूला जाता है और 12 प्रतिशत कर कृषि उपकरणों पर लिया जा रहा है। किसान हमारा पेट भरने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और उनको कर से छूट मिलनी चाहिए। इसीलिए राहुल ने ‘गब्बर सिंह टैक्स’ कहा।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: congress, sholay, gabbar singh, narendra modi
OUTLOOK 06 November, 2017
Advertisement