Advertisement
17 December 2015

चंडीगढ़ इंटरनेशल एयरपोर्ट के नाम को लेकर सांसदों का प्रदर्शन

एयरपोर्ट का नाम भगत सिंह के नाम पर रखे जाने की मांग को लेकर संसद परिसर में कुछ सांसदों ने शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन भी किया। जिनमें सांसद धर्मवीर गांधी, मोहम्मद सलीम, के.सी. त्यागी आदि थे। इस विवाद पर भगत सिंह के भतीजे प्रो.जगमोहन सिंह का कहना है कि भाजपा पंजाब के लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। उनका यह भी कहना है कि पार्टी की यह सोच उनकी तंगदिली दर्शाती है।

 

गौरतलब है कि दोनों राज्यों के बीच चंडीगढ़ के इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम को लेकर खींचतान जारी है। पंजाब सरकार इसका नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखना चाहती है जबकि हरियाणा सरकार राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के प्रचारक और भाजपा नेता मंगल सैन के नाम पर रखना चाहती है।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: चंडीगढ़ इंटरनेशल एयरपोर्ट , शहीद भगत सिंह, प्रो. जगमोहन सिंह, पंजाब, हरियाणा
OUTLOOK 17 December, 2015
Advertisement