16 February 2017
फडणवीस, उद्धव के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बना महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव
राजनीतिक पर्यवेक्षकों के अनुसार अंदरूनी कलह से जूभुा रही कांग्रेस भाजपा-शिवसेना के बीच लड़ाई का फायदा उठाने में नाकाम रही है। चुनावी परिदृश्य आरोप-प्रत्यारोप से भरा हुआ है, खासकर बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) में एेसा ही है। भाजपा अब शिवसेना से बीएमसी का नियंत्राण छीनने के लिए पूरी जोर आजमाइश में लगी हुई है। बीएमसी पर पिछले 22 साल से शिवसेना का राज है।
शिवसेना मुंबई में अपने वर्चस्व को छीनने की सहयोगी दल की कोशिश से नाराज है और उसने अलग राजनीतिक रास्ते पर जाने की धमकी तक दी है। 16 और 21 फरवरी को होने वाले निकाय चुनाव के दायरे में राज्य के लगभग 25 जिला परिषद, 283 पंचायत समितियां एवं दस नगर निगम सहित करीब 80 प्रतिशत मतदाता आएंगे।