Advertisement
29 July 2015

राष्ट्रपति ने फिर ठुकराई याकूब मेमन की दया याचिका

आउटलुक

मुंबई में 1993 में हुए बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन को गुरूवार को नागपुर केंद्रीय कारागार में फांसी दिए जाने की उलटी गिनती शुरू हो गई है। ऐहतियात के तौर पर नागपुर में धारा 144 लगा दी गई है।

मेमन को टाडा अदालत के आदेशानुसार गुरूवार 30 जुलाई की सुबह फांसी दी जाएगी। 30 जुलाई को ही उसका 53वां जन्मदिवस भी है। मेमन को फांसी देने की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बुधवार की देर शाम सुरक्षा का जायजा लेने के लिए नागपुर केंद्रीय कारागार का दौरा किया।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, कारागार मीरा बोरवांकर पुणे से नागपुर तैयारियों का जायजा लेने पहुंची। कारागार उप महानिरीक्षक राजेंद्र धामने और कारागार अधीक्षक योगेश देसाई ने उनका सहयोग किया। पुलिस आयुक्त एसपी यादव, संयुक्त पुलिस आयुक्त राजवर्धन और क्षेत्रीय उपायुक्त ईशू सिंधू ने शाम के समय कारागार का दौरा किया।

Advertisement

देसाई की निगरानी में ही पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब को पुणे की यरवदा जेल में फांसी दी गई थी।

कारागार परिसर के निकट पुलिस के त्वरित कार्रवाई दस्ते क्यूआरटी को तैनात किया गया है। सूत्रों के अनुसार किसी संभावित घटना के बारे में कोई खुफिया जानकारी नहीं मिली है, लेकिन पुलिस कोई ढील नहीं देना चाहती है। कारगार के निकट के इलाके में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लगा दी गई है, जिसके तहत एक स्थान पर पांच या इससे अधिक व्यक्ति एकत्र नहीं हो सकते।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सुप्रीम कोर्ट, मुंबई बम धमाकों, याकूब मेमन, गृह मंत्रालय, फांसी, Supreme Court, Mumbai Bomb Blast, Ykub Memon, Home Ministry, Death penalty
OUTLOOK 29 July, 2015
Advertisement